बिलासपुर। लॉकडाउन के बाद कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों को लेने के लिए रवाना हुई बसें कल सुबह तक वहां पहुंच जायेगी और कल शाम को रवाना होकर 27 अप्रैल की शाम तक यहां पहुंचेगी। आते ही बच्चों को 14 दिनों के क्वारांटाइन पर रखा जायेगा, इसके लिए शहर के तीन पब्लिक स्कूलों के छात्रावासों में तैयारियां की गई हैं।

बिलासपुर जोन की 28 बसें कोटा से शाम को 7.30 बजे रवाना होगी। प्रस्थान स्थल काउन्ट्री इन से 9, सत्यार्थ से 8 और कुन्हाड़ी से 11 बसें बिलासपुर जोन के बच्चों को लेकर रवाना होंगी। बच्चों को 26 अप्रैल को शाम 7 बजे इन निर्धारित स्थलों पर पहुंचने के लिए कहा गया है। बिलासपुर जोन की बसों में बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़ तथा गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के  छात्र-छात्राओं को लाया जायेगा।

बिलासपुर लाये जाने वाले बच्चों को सीधे क्वारांटाइन पर भेज दिया जायेगा। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस दौरान अधिकारियों द्वारा उनकी देखभाल अभिभावकों की तरह की जायेगी जिसके लिए तैयारी की जा रही है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया है और उन्हें विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।  कलेक्टर ने निर्देश किया है कि प्रत्येक बच्चे का रिकॉर्ड रखा जाये, जिसमें उनका पता, अभिभावकों का नाम-पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी रहेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। जानकारी के मुताबिक जैन इंटरनेशनल, ब्रिलयंट पब्लिक स्कूल और एलसीआईटी के छात्रावास में बच्चों को क्वारांटाइन पर रखा जायेगा। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी।

वापस आने वाले सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार इन छात्रों को क्वारांटाइन पर रखने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश कलेक्टर ने दिया। उनके भोजन, चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।  उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को कोई परेशानी न हो। क्वारांटइन पर रखे जाने वाले बच्चों के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खेल एवं मनोरंजन की सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here