हवाई सेवा के लिए छात्र शक्ति भी साथ आया, 26 नवंबर की रैली में शामिल होंगे

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन में  27 वें दिन गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय छात्रसंघ व छात्र धरने पर बैठा। छात्र शक्ति के धरने में शामिल होने से आज आंदोलन को अत्यधिक ऊर्जा मिली। समिति ने 26 नवम्बर की शाम पांच बजे गांधी चौक से नेहरू चौक तक होने वाली मौन रैली में भी छात्र षक्ति को शामिल होने का आह्वान किया, जिसे छात्रों ने स्वीकार कर लिया है।

एयरपोर्ट आंदोलन को संबोधित करते हुये विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे नितेश साहू ने कहा कि हम जिस विश्वविद्यालय में पढते हैं, उसका जन्म ही आंदोलन और संघर्ष से हुआ है। अतः यह हम सब की जवाबदारी बनती है कि बिलासपुर की इस जन उपयोगी मांग पर नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करें। विश्वविद्यालय में देशभर के छात्र पढते हैं और उन्हें भी अपने घर आने-जाने में हवाई सुविधा मिलने पर लाभ हेागा।

छात्र अनिरूद्ध ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य में 27 जिले हैं परन्तु सारा विकास रायपुर और नया रायपुर में केन्द्रित है। क्या छत्तीसगढ के विकास का मतलब सिर्फ रायपुर का विकास है? छात्र नेता उद्दयन शर्मा ने कहा कि 19 वर्ष राज्य निर्माण के हो चुके हैं परन्तु तीन करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में केवल एक व्यावसायिक एयरपोर्ट है। उन्होंने सडक के आंदोलन के साथ-साथ सभी छात्रों केा ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से बिलासपुर एयरपोर्ट की मांग को जोर-शोर से उठाने का आह्वान किया।

छात्र संघ के पूर्व सचिव सौरनव जाना ने कहा कि वे कोलकाता से आकर यहां पढ रहे हैं और रायपुर होकर फ्लाइट पकड़ने से कोलकाता पहुंचने में उतना ही समय लगता है जितना समय ट्रेन से लगता है। बिलासपुर से फ्लाइट होने पर वे एक ही दिन में घर जाकर वापस आ सकते हैं। इसके लिए युवाओं को इन्टरव्यू वगैरह के लिए भी आना-जाना आसान हो जायेगा। यहां कई अच्छे प्रोफेसर भी आकर विजिटिंग क्लास ले सकेगे।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अनिल टाह और अशोक रंजन ने आंदोलन को तन-मन-धन से सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिलासपुर अपने पुराने स्वरूप में आ चुका है और अब यह आंदोलन बिलासपुर में उच्च स्तरीय हवाई अड्डा बनने पर ही शांत होगा। सभा को राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, शुभम् जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया।

धरना आंदोलन में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से रघुराज सिंह, खिलेश कुमार साव, हिमांशु देव, मनीष पटेल, यशवंत जसवानी, अयोध्या प्रसाद सोनी, रिशभ देवांगन, शुभम् कुमार जायसवाल, कीर्तिलाल पटेल, विशंभर सिंह नेताम, समन खान, कबीर, ब्रजेश, लोकनाथ साहू, अमित नागदेव, ब्रजेश प्रधान, निखिल यादव, अक्षत कौशिक, विमल साहू, सत्यम पाण्डेय, गोस्वामी साहू, रविन्द्र कुमार श्रीवास, रवि चंद्रवंशी, शहबाज अली, नवीन वर्मा भी शामिल हुये। कल अठ्ठाइसवें दिन धरना आंदोलन में मंगला ग्राम समिति के प्रतिनिधि षामिल होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here