बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पद पर संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय में चार और कार्यभार बदले गये हैं।
संजय कुमार जायसवाल, रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट।

वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी की हाईकोर्ट जज के लिये कॉलेजियम द्वारा अनुशंसा की जा चुकी है। उनका हाईकोर्ट जज पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश शीघ्र जारी होने की संभावना है। इसे देखते हुए आज हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की अनुमति से जारी एक आदेश के तहत उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी जायसवाल को नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। वे स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का पद भी संभालेंगे। इस समय वे हाईकोर्ट में ही रजिस्ट्रार (सतर्कता) का पद संभाल रहे हैं।

इसी आदेश में रजिस्ट्रार (चयन और नियुक्ति) के पद पर कार्यरत संतोष शर्मा, उच्च न्यायिक सेवा को को रजिस्ट्रार (सतर्कता) पद पर नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रार (न्यायिक) योगेश पारीक को रजिस्ट्रार चयन एवं नियुक्ति का पदभार सौंपा गया है। वे मध्यस्थता मामलों का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) संतोष कुमार तिवारी अब रजिस्ट्रार न्यायिक के रूप में पद संभालेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के अतिरिक्त निदेशक नीरज शर्मा को अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वे रजिस्ट्रार (वर्गीकरण) का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

जस्टिस श्रीवास्तव का राजस्थान तबादला

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद केन्द्रीय विधि मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव के राजस्थान हाईकोर्ट में तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है। आज देश के 15 हाईकोर्ट जजों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई है।

कॉलेजियम ने बीते 21 सितंबर को जस्टिस श्रीवास्तव के स्थानांतरण की अनुशंसा की थी। जस्टिस श्रीवास्तव 5 अक्टूबर 1967 को जबलपुर बार कौसिंल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए थे। उन्होंने रायगढ़ सिविल कोर्ट में तथा उसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत की। छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट स्थापित होने के बाद उन्होंने यहां प्रैक्टिस शुरू की। 31 जनवरी 2005 को उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट बनाया गया। 10 दिसंबर 2009 को वे हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किये गये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here