रेलवे जोनल कांफ्रेंस हॉल में सत्यनिष्ठा-एक जीवन शैली पर सेमिनार

बिलासपुर।  सत्यनिष्ठा जीवन का अपरिहार्य अंग है, इस रास्ते पर चलने से मुश्किलें जरूर आती है लेकिन हम उन मुसीबतों का सामना करके आगे बढ़ेंगे तो अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे ।

यह विचार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कान्फ्रेंस हाल में आज आयोजित सेमीनार “सत्यनिष्ठा – एक जीवन शैली” में मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (टूरिस्म एंड कैटरिंग)  सुनील माथुर ने व्यक्त किया।

30 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जोनल कांफ्रेंस हाल में ‘‘सत्यनिष्ठा – एक जीवन शैली”  विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ‘वारेन बफेट’ को उद्घृत किया कि ‘किसी भी व्यक्ति में तीन गुण देखने चाहिए – बुद्धिमता, ऊर्जा एवं सत्यनिष्ठा । यदि उसमें सत्यनिष्ठा नहीं है तो प्रथम दोनों की परवाह नहीं करनी चाहिए । विशिष्ट अतिथि अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने अपने संक्षिप्त अभिभाषण में स्वयं का हीरो बनने की अपील की । उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपने बारे में सर्वाधिक जानकारी रखता है, अतः ऐसा कार्य करे कि खुद की नजरों में गिरे नहीं ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक सचिव हिमांशु जैन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कार्यशैली, लक्ष्य प्राप्त करने की चुनौती, भविष्य की संभावनाएं आदि को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने सतर्कता बुलेटिन 2019 का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर, रायपुर व नागपुर मंडल के डीआरएम व अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here