अखंड धरना के 44वें दिन इंजीनियर एसोसियेशन व पतंजलि योग पीठ के सदस्य धरने पर बैठे

बिलासपुर। हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के तत्वावधान में जारी ‘अखंड धरना आंदोलन’ के 44वें दिन कंसल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन व पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी धरने पर बैठे। इसके अलावा नारायण सेवा संस्थान व प्रथम शिक्षक संघ के सदस्य समर्थन देने के लिए पहुंचे।

विभिन्न संगठनों का आंदोलन के प्रति रुझान व समर्थन 44वें दिन के बाद भी बढ़ता जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर रविन्द्र केशरवानी व वी. शास्त्री ने कहा कि बिलासपुर  का दुर्भाग्य है कि उसे आज तक नया मास्टर प्लान नहीं मिला है और आज भी 40 वर्ष पुरानी योजना के मुताबिक ही कार्य हो रहा है। एयरपोर्ट नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर की पहचान एक कस्बे की रह गई है। पतंजलि योग समिति के अनिल गुप्ता व संत कुमार गुप्ता ने कहा कि बिलासपुर में बड़ा व्यावसायिक केन्द्र बनने की क्षमता है पर यहां के जनप्रतिनिधि ‘लीडर’ की श्रेणी में न होकर ‘लेबर’ श्रेणी के रह गये हैं जो केवल हाथ उठाना जानते हैं।

नारायण सेवा संस्थान के डॉ. योगेश व बाल गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 27 करोड़ रुपये मंजूर होने के बाद भी आज तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। इंजीनियर आलोक पांडे व सुशील अग्रवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद हमारा विकास कम हुआ है और सब कुछ रायपुर को ही दिया जा रहा है।

शिक्षक संघ के प्रदीप पांडे व डॉ. अजीत तिवारी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को भी एयरपोर्ट नहीं होने के कारण भारी नुकसान हो रहा है। यहां सेमिनार आदि के लिए महानगरों से वक्ता आना नहीं चाहते।

स्पिक मैके के राज्य प्रमुख डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बिलासपुर में हर हाल में 4 सी कैटेगरी एयरपोर्ट निर्माण की जरूरत बताई और यह मांग पूरी होने तक आंदोलन को चलाने की बात कही।

आज धरना आंदोलन में गणेश खांडेकर, अभिषेक सिंह, बद्री यादव, अशोक भंडारी, जीतू मिश्रा, अनुराग शुक्ला, कप्तान खान, आनंद वर्मा, संतोष पिपलवा, के के श्रीवास्तव, भूषण मौर्य, विकास वाजपेयी, एचआर श्रीवास, गौरव दीक्षित, दीपक उपाध्याय, प्रवीण कुमार, राजेश जायसवाल, श्याम कंवर, संजय पिल्ले, रमेश कुमार, विकास दुबे, पप्पू तिवारी, विजय मौर्य, सुभाष त्रिपाठी, विवेक दुबे, आलोक दुबे, आकाश दुबे, रघुराज सिंह आदि सामिल थे।

नौ दिसम्बर को धरने के 45वें दिन कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज और नगर निगम ठेकेदार संघ के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here