बिलासपुर। पुरानी रंजिश में आधा दर्जन युवकों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। एक दिन पहले ही हमलावरों ने मृतक के दुकान में घुसकर उसका सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था, जिसकी शिकायत पुलिस में उसने की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेश नगर नयापारा का 25 वर्षीय पवन सोनी मंगलवार की शाम चौक पर घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान 5-6 युवकों ने अचानक पहुंचकर उसे घेर लिया। युवक भागने लगा लेकिन उसे हमलावरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उन्होंने जमीन पर गिरते उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। पवन बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले जो अब तक पकड़ में नहीं आए हैं।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही के चलते यह वारदात हुई। एक दिन पहले ही रामू यादव कुछ साथियों के साथ मृतक पवन के कपड़ा दुकान में पहुंचा था और झगड़ा करते हुए उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था इसकी शिकायत लेकर पवन सिरगिट्टी थाना भी गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। थानेदार पौरुष कुर्रे का कहना है कि मृतक और हमलावरों के बीच पुरानी रंजिश थी। पवन ने छह महीने पहले आरोपियों के साथ एक पान दुकान में गुटखा खाने के दौरान विवाद होने पर मारपीट की थी। इसमें एक आरोपी बुरी तरह जख्मी हो गया था। इसी रंजिश के चलते रामू यादव, संदीप साहू, समीर, कृष्णा गोस्वामी, अभय नेताम, श्याम नायक आदि युवकों ने पवन सोनी पर हमला कर उसे मार डाला। पुलिस का कहना है कि मृतक अपराधिक किस्म का था और उसके खिलाफ भी केस दर्ज हैं। इधर मुख्य आरोपी रामू यादव भी जेल में हत्या की कोशिश के आरोप में बंद था, कुछ दिन पहले ही वह छूटा है।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 10 दिन के भीतर गैंगवार की यह दूसरी घटना हुई है। कुछ दिन पहले होटल हैवन पार्क के पास आपसी रंजिश में एक युवक भास्कर वर्मा की निगरानी बदमाश मेडी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इसके कुछ आरोपी अभी भी नहीं पकड़े गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here