बिलासपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार ने चावल का अतिरिक्त आबंटन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में इसका वितरण एक मई से प्रारंभ हो जायेगा। राज्य के कार्डधारक बीपीएल परिवारों को अप्रैल से जून तक 3 माह के लिए 1 किलो चना या दाल भी प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों की सहायता के लिए केन्द्र ने यह आबंटन जारी किया है।

सांसद अरुण साव ने बताया कि 2 करोड़ 1 लाख 46 हजार लोगों को अप्रैल से जून  तक 3 माह के लिए 5 किलो चावल प्रति सदस्य, प्रति माह के हिसाब से वितरित करने के लिए राज्य को भारत सरकार से एक लाख 385 टन चावल का अतिरिक्त आवंटन मिल रहा है। इस माह अप्रैल के लिए 5149 टन चना का आबंटन  नेफेड से राज्य सरकार को प्राप्त हो चुका है।

साव ने कहा कि लाकडाउन के दौरान भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद की जा रही है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में 7,27, 958 अंत्योदय राशन कार्ड तथा 44,21,949 प्राथमिकता राशन कार्ड प्रचलित हैं। इस तरह कुल 51,49,907 राशन कार्ड  प्रचलित हैं। इन राशन कार्डों में कुल 2 करोड़ 1लाख 46 हजार 188 सदस्य पंजीकृत हैं। भारत सरकार से इन राशन कार्डधारियों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत हर माह 1लाख 15 हजार 338 टन चावल प्राप्त हो रहा है। करोना  वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान राज्य के निवासियों को राहत देने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डधारियों को अप्रैल एवं मई  2 माह का खाद्यान्न एकमुश्त अप्रैल में ही वितरित कर दिया गया है।

साव ने करोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हर वर्ग से मिल रहे अभूतपूर्व सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग के कारण करोना पर विजय सुनिश्चित है।

मदनपुर में मास्क का वितरण

सांसद आदर्श ग्राम मदनपुर में सांसद अरुण साव द्वारा उपलब्ध कराए मास्क का वितरण बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों से लॉकडाउन का पालन करते हुए गांव में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। जनपद उपाध्यक्ष ने सरपंच व सचिव से चांवल वितरण व मनरेगा के कार्यों की जानकारी ली। मास्क उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों ने सांसद साव के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जनपद सदस्य दिलहरण साहू, सरपंच अवधेश अग्रवाल, जनक देवांगन, लक्ष्मी कश्यप, मनीराम ध्रुव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here