कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मंत्री अमर अग्रवाल के बयानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर आदि ने एसपी आरिफ शेख से मिलकर कहा कि मंत्री एवं शहर विधायक ने सिलसिलेवार कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं। कांग्रेसियों को कभी गुंडा, कभी माफिया तो कभी कचरा कहा गया है। उनके इन बयानों के बाद लाठी चार्ज का घाव कांग्रेस जन भूल नहीं पाए थे कि उन्होंने कांग्रेसियों को उकसाने के लिए कहा कि उनकी और पिटाई होनी चाहिए थी। उनका इस तरह का भाषण किसी वर्ग को आहत कर सकता है और शहर की शांति-भंग हो सकती है। ऐसे मामलों में पुलिस आरोपी के खिलाफ़ धारा 151 के तहत कार्रवाई करती है। मंत्री ने शपथ ली थी कि वे बिना राग द्वेष के काम करेंगे लेकिन वे ठीक इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने कांग्रेसियों की शिकायत लेने के बाद इसकी जांच कराने और वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लाठी चार्ज करने वाले एएसपी चंद्राकर के अलावा इसमें शामिल बाकी आरक्षकों व अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

प्रतिनिधि मंडल में अभय नारायण राय, शेख नजरुद्दीन,सुधान्शु मिश्रा, स्वप्निल शुक्ला, तैय्यब हुसैन, अरविन्द शुक्ला आदि भी शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here