जीपीएम कलेक्टर ने पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के लिये ली शिक्षा अधिकारियों की बैठक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर नम्रता गांधी ने पढ़ाई तुहर द्वार और मोहल्ला क्लास की कक्षाएं नियमित रूप से लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों द्वारा इन कार्यों पर ध्यान नहीं जायेगा उन पर कार्रवाई की जायेगी।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से जिले का एक भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यथासंभव 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए शाम के समय उनके निवास स्थान पर शिक्षकों द्वारा विशेष पढ़ाई की व्यवस्था की जाए जिससे जिले के रिजल्ट में पिछले वर्ष की अपेक्षा सुधार हो। उन्होंने ऐसे शिक्षक जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भी दसवीं तक ऑफलाइन कक्षाएं चलाए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नवोदय और प्रयास विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले जिले के विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग उपलब्ध कराने कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के लिए ऐसा रिपोर्ट कार्ड बनाएं जिसमें साल दर साल बच्चे की पिछली कक्षाओं का भी प्रोग्रेस रिपोर्ट शामिल हो इससे प्रत्येक बच्चे, उनकी प्रगति का आकलन कर उनमें सुधार कर सकेंगे।

उन्होंने स्कूलों में हिंदी क्लब, साइंस क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, संस्कृत क्लब इत्यादि विषयों के अलग-अलग समूह बनाने कहा। बच्चों को प्रत्येक दिन न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए प्रेरित करने साथ ही रोटेशन में किसी एक बच्चे को मुख्य-मुख्य राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय समाचारों पर चर्चा कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के बच्चों को ओलंपियाड और एनटीएसई (नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम) जैसी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करने कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here