साइंस कॉलेज रायपुर में निर्माण के खिलाफ लगी मूणत की याचिका पर सुनवाई

बिलासपुर। रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान पर बनाए जा रहे चौपाटी के खिलाफ पूर्व मंत्री राजेश मूणत व भाजपा नेता जयंती पटेल की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तथा ठेकेदार को भी नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने कहा है। दो सप्ताह बाद प्रकरण की अगली सुनवाई होगी।

मूणत की जनहित याचिका मे कहा गया है कि साइंस कॉलेज मैदान तथा रविशंकर यूनिवर्सिटी कैंपस एजुकेशन हब है। यहां पर चौपाटी का निर्माण अवैध है। सन् 2011 में स्वीकृत मास्टर प्लान के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निर्धारित स्थल पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती। नगर निगम से इस निर्माण के लिए मंजूरी से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई थी, जो उन्हें उपलब्ध नहीं कराए गए। याचिका में चौपाटी के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

प्रारंभिक सुनवाई में हाईकोर्ट में शासन की ओर से जवाब दिया गया था कि निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जबकि याचिकाकर्ताओं ने इस दावे को गलत बताया था। तब हाईकोर्ट ने गूगल मैप के साथ दस्तावेज जमा करने का निर्देश सरकार को दिया था। हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की ओर से मांग की गई कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तथा चौपाटी निर्माण कार्य के ठेकेदार से भी जवाब मांगा जाए, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार किया और उन्हे जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस दिया। मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here