बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़, मरवाही इलाके में आज दोपहर महसूस किए गये भूकम्प का केन्द्र कोरबा जिला था। 3.5 तीव्रता रिक्टर मेग्नीट्यूड स्केल वाला यह कम्पन पांच सेकेन्ड तक रहा ।

भूकम्प का तकनीकी विश्लेषण दिल्ली स्थित केन्द्रीय भूकम्प वेधशाला के सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी में कर लिया गया है। बिलासपुर केन्द्र के  सहायक वैज्ञानिक एम के साहू ने बताया कि भूकम्प का केन्द्र कोरबा जिला था और यह पांच किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है। भूकम्प का समय दोपहर एक बजकर दो मिनट, दो सेकेन्ड दर्ज किया गया है, कम्पन पांच सेकेन्ड तक रहा। इसका अक्षांश और देशांस क्रमश 22.9 उत्तर दिशा तथा 82.3 पूर्व दिशा की ओर था। चूंकि यह काफी हल्की तीव्रता का भूकम्प था और काफी कम समय के लिए आया इसलिये इसे कई जगहों पर महसूस भी नहीं किया गया है। मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी इलाके में कुछ मकानों में दरार पड़ने की सूचना आई है। साहू ने बताया कि बीते वर्ष भी इसी क्षेत्र में लगभग इसी रिक्टर तीव्रता भूकम्प आ चुका है। छत्तीसगढ़ में अमरकंटक और इसके नीचे का इलाका भूकम्प के लिए संवेदनशील माना जाता है, जिसमें पेन्ड्रारोड, मरवाही आदि क्षेत्र आते हैं। इन स्थानों पर साल भर भूकम्प के झटके आते हैं, पर उनकी तीव्रता बेहद कम होने के कारण महसूस नहीं किये जाते। केन्द्रीय वेधशाला से आई रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह ही झारसुगुड़ा में भी हल्की तीव्रता का भूकम्प आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here