आबकारी विभाग की मंशा पर सवाल,  फिर किसी जघन्य वारदात को बुलावा तो नहीं दिया जा रहा?

बिलासपुर । जिस मैगनेटो मॉल के बार में गौरांग बोबड़े की हत्या की दहला देने वाली वारदात हुई थी, उसे एक दूसरे नाम से तीन माह पहले लाइसेंस जारी कर फिर शुरू कर दिया गया है। रविवार की देर रात पुलिस ने यहां दबिश दी तो एक विदेशी युवती डीजे चलाती और युवक-युवतियां नशे में थिरकते पाये गए। पुलिस ने बार संचालक को नोटिस जारी किया है। मैगनेटो मॉल के बार में लगातार अप्रिय घटनाएं होती रही हैं, यहां के लिए लाइसेंस जारी किये जाने से आबकारी विभाग की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।

शराब पीने के बाद देर रात शहर में एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं। चार दिन पहले पुराना बस स्टैंड के पास एक कार नशे में धुत चालक ने पलटा डाली थी, जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई थी। अभी कल ही देर रात शराब पीकर पार्टी करने के बाद लौट रहे स्कार्पियो सवार लड़कों ने गाड़ी के शीशे को तोड़ने की आशंका में एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। शहर के मेगनेटो मॉल में 22 जुलाई 2016 को गौरांग बोबड़े नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज से मालूम हुआ कि यहां स्थित टीडीएस बार को रात 1.30 बजे तक खोलकर रखा गया था और गौरांग बोबड़े की सीढ़ियों से गिरकर मौत हुई थी। इस मामले में पहले पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था पर बाद में कोर्ट ने हत्या के अपराध में बोबड़े के चार रसूखदार साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह मामला अभी अदालत में लम्बित है। इतनी जघन्य वारदात होने के पीछे कारण सामने आया कि पुलिस और आबकारी विभाग की शह पर यह बार देर रात तक खुली रहती थी और लड़के-लड़कियों को शराब परोसी जाती थी। पहले भी इस बार में लड़ाई-झगड़े की कई घटनाएं हुई लेकिन गौरांग बोबड़े की मौत के बाद हो रही किरकिरी के चलते 22 दिसम्बर 2016 को आबकारी अधिनियम की धारा 8 का प्रयोग करते हुए इस बार को बंद कर दिया गया। बार बंद करने के खिलाफ बार संचालक की ओर से हाईकोर्ट में अपील भी दायर की गई थी लेकिन वह खारिज हो गई थी। अब खामोशी के साथ यहां फिर से बार खोल दिया गया है। तीन माह से यहां भूगोल बार संचालित हो रहा है और यहां फिर देर रात युवक-युवती शराब के नशे में धुत पाये जा रहे हैं। आबकारी विभाग ने गौरांग बोबड़े की मौत से कोई सबक नहीं लिया और फिर वहां बार का लाइसेंस जारी कर दिया। पुलिस टीम ने कल अनेक शराब के बार में भी दबिश दी, जिनमें से अधिकांश तय समय 10.30 बजे के बाद बंद मिले लेकिन मेगनेटो मॉल स्थित भूगोल बार देर रात तक खुला हुआ था। पुलिस यह देखकर हक्का-बक्का रह गई कि बार में एक विदेशी महिला डीजे बजा रही हैं और युवक-युवतियां उस पर डांस कर रही हैं। पुलिस ने देर रात तक बार खुली रहने के मामले में आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है, वहीं बार संचालक आशीष जायसवाल से विदेशी युवती के यहां काम करने के बारे में वैधानिक जानकारी देने के लिए नोटिस जारी किया है।

ज्ञात हो कि पुलिस ने रविवार की रात 6 हुक्का बारों में भी दबिश दी थी। इनमें से ब्लैक जैक और एडिक्शन हुक्का बार में युवक-युवतियों को हुक्का पिलाते हुए संचालक को पकड़ा गया। इनके खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। रविवार को पुलिस को केवल शराब की एक बार खुली हुई मिली वहीं 6 हुक्का बार में से चार बंद मिले। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है पुलिस द्वारा की गई छापे की कार्रवाई लीक हो चुकी थी।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here