पेंड्रा / नाबलिग का खेत से घर लौटते समय अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने  48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता की बड़ी बहन ने पुलिस चौकी कोटमी कला थाना पेण्ड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी नाबालिग बहन को लेकर सुबह खेत गई थी। बाद में वह  खाना खाके घर से आ रही हूँ  बोल के खेत से गयी पर घर नही पहुंची। खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में धारा  363 आईपीसी कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।

चौकी प्रभारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार को घटना से अवगत कराया गया। उन्होँने  घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल टीम बनाकर अपहृत बालिका की बरामदगी एवं आरोपी के गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए।

चौकी कोटमीकला की टीम के द्वारा लगातार अपहृता का पतासाजी की जा रही थी। इस पर आरोपी अमोल सिंह पिता नारायण सिंह पावले निवासी देवरीखुर्द से दस्तयाब कर अपहृत बालिका को बरामद कर थाना लाया गया।

विधिसम्यक कार्यवाही उपरांत अपहृता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । प्रकरण में धारा 376 आइपीसी  एवं 4-6 पोक्सो एक्ट लगाकर  जाकर आरोपी अमोल सिंह पिता नारायण सिंह पावले निवासी देवरीखुर्द थाना पेंड्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकार 48 घंटे के अंदर अपहृता एवं आरोपी को कड़ी मश्क्कत उपरांत बरामद कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here