बिलासपुर। उधार के दो सौ रुपये वापस नहीं करने पर उठे विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि फूफा और दो बेटों ने युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है, तीसरा फरार है।

घटना मंगलवार की सुबह मिनी बस्ती इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक नये साल के मौके पर पार्टी मनाने के दौरान फुफेरे भाई नरेन्द्र जांगड़े को मृतक धरमू ने 200 रुपये उधार दिये थे। मृतक और आरोपियों ने नये साल पर एक साथ पार्टी भी मनाई थी। आज सुबह मृतक धरमू रुपये मांगने के लिये नरेंद्र के पास गया। वहां उसकी मुलाकात उसके भाई अजय से हुई। उसने उधार में दिये गये रुपये नरेंद्र से वापस दिलाने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। शोरगुल होने पर नरेंद्र और उसका पिता धरम भी वहां पहुंच गये। विवाद इतना बढ़ा कि अजय ने अपने भाई नरेंद्र और पिता धरम जांगड़े के साथ मिलकर धरमू को चाकुओं से गोद डाला। अस्पताल पहुंचाते तक धरमू की मौत हो गई। चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां उसने धरम जांगड़े और उसके बेटे नरेंद्र जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन थाने में मृतक धरमू के पिता अवध बंजारे ने एफआईआर दर्ज कराई। फरार अजय जांगड़े की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि वह नशे का आदी है। वह घटना के वक्त भी नशे में था। मृतक धरमू अपने पिता के साथ एक गैस गोदाम में काम करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here