बिलासपुर। सदरबाजार से लगे गोंडपारा में स्थित दीपक ज्वैलर्स में लूट की नीयत से घुसे तीन युवकों ने दुकान संचालक दीपक सोनी पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। गोली लगने के बावजूद दुकान संचालक उनसे भिड़ गया। तब वे भागने लगे। वहां मौजूद भीड़ ने एक आरोपी को तुरंत धर दबोचा, जबकि उसके साथ आए दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है।

घटना करीब 2:30 बजे की है। दो मोटरसाइकिल सवार पर तीन नकाबपोश दीपक ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचे। एक ने काउंटर के भीतर जाकर संचालक दीपक सोनी पर चाकू अड़ा दिया, बाकी दोनों जेवर के बक्से निकालकर बैग में भरने लगे। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि आरोपी दुकान संचालक से नगदी की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर उसे धमका रहे हैं।


संचालक दीपक सोनी अपनी कुर्सी से उठ खड़ा हुआ, और वह लुटेरों को दबोचने की कोशिश करने लगे। इस पर एक ने कट्टे से फायरिंग कर दी। सोनी के जांघ में गोली लगी। वह गोली लगने के बाद भी लुटेरों को दबोचने लगा। इससे घबराकर तीनों भागने लगे।

यह शहर का व्यस्त इलाका है जहां ज्वेलरी सहित दूसरी कई दुकानें हैं। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों का ध्यान उस तरफ गया और उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को मोटरसाइकल से भागते वक्त गिराकर धर दबोचा। उसे वहीं बांधकर रख लिया गया। जो जेवर वे लूटकर ले जा रहे थे, वहीं छूट गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और पुलिस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से दो देशी कट्टा एक चाकू और बाइक को जब्त किया गया है।

एडिशनल एस पी उमेश कश्यप ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपियों की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है। सीसीटीवी के फुटेज की मदद भी ली जा रही है। घायल दुकान संचालक दीपक सोनी को अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां एसएसपी पारुल माथुर पहुंची। दीपक सोनी की तबियत के बारे में जानकारी लेने के बाद उन्होंने घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की।

इधर पुलिस ने चारो ओर नाकेबंदी कर दूसरी मोटरसाइकिल में फरार बाकी दो आरोपियों की तलाश शुरू की। एक टीम ने रेलवे स्टेशन में दूसरे आरोपी को तब धर लिया जब वह शालीमार एक्सप्रेस से फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसे सुंदरगढ़ ओडिशा का बताया जा रहा है। आरोपियों की पहचान को अभी पुलिस ने उजागर नहीं किया है ताकि तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्त में लिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here