अध्यक्ष रूबी छाबड़ा ने कार्यभार संभाला और टीम की घोषणा की

बिलासपुर। आदर्श पंजाबी महिला समिति की पहली सभा में महिला उत्पीड़न और आये दिन बालिकाओं तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर संवेदनशील प्रस्तुति दी गई।

कविता पाठ एवं नृत्य नाटक के माध्यम से की गई उक्त प्रस्तुतियों की सभी ने सराहना की।

आदर्श पंजाबी महिला संस्था की रविवार को पहली बैठक हुई जिसमें पूरी नवगठित टीम का परिचय कराया गया। सर्वप्रथम टीम के संस्थापक शशि आहूजा का सम्मान किया गया। तत्पश्चात पूर्व के सभी अध्यक्ष रणवीर टुटेजा, रंजीत दुआ, महिन्दर कौर, उषा टुटेजा, बलजीत आजमानी एवं दलजीत संख्या का सम्मान किया गया। इन्होंने रैंप पर चलकर बड़ा मनमोहक प्रदर्शन करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूबी छाबड़ा का सभा में परिचय कराया।

अध्यक्ष ने अपनी कोर टीम का परिचय कराया, जिनमें सुनीता चावला सचिव, लवजीत सलूजा कोषाध्यक्ष, सह-सचिव रूपसी अजमानी, अंशु सह-कोषाध्यक्ष, दीप छाबड़ा श्रद्धा खंडूजा के साथ उपाध्यक्ष पम्मी  गुंबर, डेजी वालिया, मीना गुंबर, कुलबीर सलूजा, रोमी सलूजा, रानी छाबड़ा गोल्डी छाबड़ा, मीत गंभीर भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता चावला चावला, सुष्मीत कोहली, नीतू चावला, मीनल छाबड़ा एवं मनजोत कौर सलूजा ने किया। साथ ही गुरलीन अजमानी, रवनीत सलूजा,  सैवी आजमानी, जसवीन टुटेजा, गुरुमीत सलूजा, रिया सलूजा, गुरुनीश सलूजा, हरगुन चावला, एंजेल अजमानी, और हर्ष प्रीत गंभीर ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में मनोरंजक खेलों के बाद अध्यक्ष रूबी छाबड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here