कांग्रेस ने सिम्स परिसर में सरदार पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

बिलासपुर। शहर कांग्रेस कमेटी ने 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे सिम्स परिसर में पूर्व उप प्रधानमंत्री,भारत रत्न, लौह पुरुष ,भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर हरीश तिवारी,सैय्यद ज़फ़र अली, माधव ओत्तालवार व  एस एल रात्रे ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल सच्चे सेनानी, देशभक्त और कांग्रेसमैन थे। उन्होंने दो महत्वपूर्ण कार्य किए। देश के रियासतों का एकीकरण और गांधी जी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना। उनका मानना था कि देश को अस्थिर करने में इनकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने दो  आंदोलन किये- खेड़ा और बारडोली। दोनों किसानो के हित को लेकर किया गया था,तब महिलाओं ने उन्हें सरदार कहा और अपना नेता माना।

कार्यक्रम में विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप ,कैलाश मिश्रा, ऋषि पांडेय, मनोज शर्मा, अजय पन्त, सुभाष ठाकुर, आनन्द कश्यप आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here