बिलासपुर जिले में ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने जिले के 8 गौठानों में बनेगा रीपा

तखतपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदेश भर के गोठानों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने  के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना का वर्चुअल उद्घाटन किया। संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ने चयनित 8 गोठानो में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रीज पार्क (रीपा) का शिलान्यास किया।

बेलपान में  संसदीय सचिव रश्मि सिंह  8 पार्कों का शिलान्यास किया। इनमें जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत कंचनपुर, मझगांव, मस्तूरी के परसदा वेद, बेलटुकरी, तखतपुर के  गनियारी, बेलपान और बिल्हा के अकलतरी और धौरामुड़ा गौठान शामिल हैं। ग्रामीण औद्योगिक पार्क कंचनपुर में मिल्क प्रोसेसिंग, मिनी पशु आहार, एचडीपीई बैग निर्माण, मझगांव में पोल्ट्री लेयर बर्ड चिक, मशरूम तथा नमकीन निर्माण इकाई लगेगी। परसदा वेद में  फ्लाई ऐश ब्रिक्स, डिटर्जेंट निर्माण, मशरूम इकाई लगेगी। बेलटुकरी में माइक्रोलेयर पोल्ट्री, बेकरी निर्माण, गारमेंट निर्माण, गनियारी में टासरसेलिंग, गारमेंट निर्माण, रेस्टोरेंट, बेलपान में मशरूम उत्पादन, मसाला प्रसंस्करण यूनिट स्थापित होगा।अकलतरी में मिनी पशु आहार इकाई, माइक्रोलेयर पोल्ट्री और धौरामुडा में  बांस उत्पादन, मत्स्य पालन और पोहा उत्पादन की इकाई स्थापित होगी।  प्रत्येक रीपा के लिए दो-दो करोड़ रुपए स्वीकृत है। इस राशि से मशीनरी, शेड निर्माण, रोड, बिजली, पानी आदि कार्य शामिल हैं।

संसदीय सचिव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रीपा के माध्यम से  जिला आर्थिक विकास की ओर बढ़ेगा। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से रोजगार का रास्ता निकला है। रीपा के माध्यम से गांव आत्मनिर्भर होंगे।

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र पांडे, सरपंच सुनीता यादव,कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, विजय केशरवानी, विजय पांडे एस डी एम टी आर भारद्वाज, सुनील शुक्ला, जुगल किशोर कौशिक, गरीबा यादव, मुन्ना श्रीवास, बिरझे राम सिंगरौल, बिहारी देवांगन, हरविंदर हूरा,अवधेश शुक्ला, बसंत गुप्ता, कैलाश देवांगन, सुनील आहूजा,यावेंद्र सिह,भागीरथी ध्रुव, तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला, नायब तहसीलदार ओ पी चंद्रवंशी,सुनील तिवारी,विकाश जायसवाल, संकेत मिश्रा, भारत मरकाम,शिवेंद्र कौशिक,ललिता संतोष कशयप, डॉ ए के मरकाम, पी डी हतेस्वर,पेखन सिह,मोंटू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्वसहायता समूहों की महिलाएं, ग्रामीण, किसान व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here