दुकानों व संस्थानों में लोगों को शाकाहार का लाभ बताते हुए

बिलासपुर। संत साधू वासवानी का जन्मदिन 25 नवंबर राष्ट्रीय शाकाहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर साधू वासवानी मिशन पुणे के तत्वावधान में बिलासपुर सेंटर की ओर से शनिवार 23 नवंबर को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बच्चों और नगर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

जियो और जीने दो, जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन, स्वाद के लिए हत्या क्यों,आदि नारो और बैनर पोस्टर के साथ हरि मॉडल स्कूल के बच्चे और  समाज के लोग रैली में शामिल हुए।

रैली का आरंभ गुरु साधू वासवानी की आरती और भजनों  के साथ एवं सिंधु अमरधाम के संत शहजादा लाल साई जी के आर्शीवचनों से किया गया।  सिंधु एलाइंस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी द्वारा धन गुरुनानक दरबार मे रैली का स्वागत किया गया। गुरु की अरदास और आशीर्वाचनों के बाद प्रसाद एवं शर्बत का वितरण किया।


संस्था प्रमुख डॉ रमेश कलवानी एवं नानक पंजवानी ने बताया कि इस संस्था की ओर से इस वर्ष स्कूल, कॉलेजों ,होटलों एवं विभिन्न संस्थाओं से शाकाहार अपनाने हेतु  संकल्प पत्र भराया गया और रैली के माध्यम से समस्त नगर वासियो को शाकाहार अपनाने की अपील की गयी।

महिला प्रमुख सपना कलवानी ने बताया कि 25 नवंबर को संत साधू वासवानी का जन्मदिन देश विदेश में शाकाहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। रामा वैली स्थिति मंदिर में आगामी 25 नवम्बर को सत्संग का आयोजन किया गया है।

रैली द्वारा आम नागरिकों और दुकानदारों से अपील की गई कि वे शाकाहार अपनाएं।  रैली जरहाभाठा मंदिर चौक से होते हुए शहीद हेमुकालानी चौक पर समाप्त हुई। भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष दीदी विनीता ने शाकाहार के फायदे बताए और समस्त जनता से अपील की कि सभी शाकाहार अपनाएं और बेहतर स्वास्थ्य पायें।

प्रदेश सचिव राजेश कलवानी ने बताया कि इस आयोजन में चित्रा पंजवानी कविता मोटवानी, वर्षा रमानी,सरिता पंजवानी रूपा भक्तानी, प्राची सजनानी, किरन कलवानी रामा वैली महिला विंग, चकरभाठा महिला विंग आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here