शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों के लिये जारी किये दिशा-निर्देश

ऑनलाइन कक्षायें और मोहल्ला क्लास पहले की तरह चलती रहेंगी

बिलासपुर। कोविड-19 महामारी के कारण सुरक्षा कारणों से बंद विद्यालयों में दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं 2 अगस्त  से प्रारंभ की जाएगी। द्वारा स्कूल प्रारंभ करने के पूर्व शालाओं के प्राचार्य और निजी शालाओं के प्रबंधन को अनेक नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य, संस्था प्रमुख को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना पॉजिटिविटी की दर सात दिनों तक एक प्रतिशत से कम रहने पर ही निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षायें लगेंगी। प्रथम चरण में केवल कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षाएं प्रारम्भ होगी। कक्षा पहली से 5वीं तक के लिये स्कूल तभी प्रारम्भ किया जाए, जब ग्रामीण क्षेत्रों मे पंचायत समिति तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद के द्वारा विद्यालय प्रारम्भ करने की लिखित अनुमति दें। विद्यालय भवन एवं शाला परिसर की समुचित साफ-सफाई शाला खुलने से पहले करने कहा गया है। संस्था में उपलब्ध स्थान एवं कोविड सुरक्षा को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी के आधार पर विद्याथिर्यो को आवश्यकता अनुसार 50 प्रतिशत विद्यार्थियो को शाला बुलाया जाए।

प्राचार्यों से कहा गया है कि वर्षा ऋतु के कारण इस समय मौसमी बुखार, खांसी जुकाम, इत्यादि लक्षण जिन विद्यार्थियों में दिखे उन्हें शाला आने की अनुमति नहीं दी जाए। उन्हें समुचित चिकित्सा के लिये मार्गदर्शन दिया जाये। स्कूलों में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड मार्गदर्शक निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्हीं विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिया जाए जो उक्त मापदण्डों का पालन करते है।

संस्था मे कोविड से सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंस रखना होगा तथा मास्क पहनना होगा। निर्धारित अंतराल में साबुन से हाथ धोना एवं सैनेटाईजर का प्रयोग करना होगा। विद्यार्थियों की एक लम्बे अंतराल के उपरांत संस्था में उपस्थित होगी। उनमें भी विद्यालय के आगमन एवं प्रारम्भ होने का उत्साह होगा, अतः उनके प्रवेश के दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए। शासन की लाभकारी योजनाओं जैसे-निःशुल्क गणवेश वितरण एवं पुस्तक वितरण का लाभ जिन बच्चों को नहीं मिला है, शाला प्रवेश के दिन स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर उनके माध्यम से बच्चों को यह सामग्री वितरित की जाए।

कक्षा 9वीं एवं 11वीं तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की कक्षाएं मोहल्ला क्लास के माध्यम से संचालित होगी। ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाएगी तथा विद्यालय में किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here