तखतपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को  सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

भारतीय जनता पार्टी मंडल तखतपुर द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में उन्होंने हॉस्पिटल के चारों ओर साफ-सफाई की। कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान देकर हॉस्पिटल परिसर को साफ सुथरा कर दिया। सभी ने भविष्य में भी स्वच्छ अभियान में जुड़ने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

नगर में प्लास्टिक कैरी बैग मुक्ति का संदेश देते हुए उन्होंने मुख्य मार्ग एवं बाजार में कपड़े के थैले बांटे। पांडेय ने दुकानदारों एवं नागरिकों से प्लास्टिक के डिस्पोजल कैरी बैग छोड़ने का आह्वान किया।  कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंडल अध्यक्ष  त्रेतानाथ पांडे ने कहा कि हम सब नगर एवं क्षेत्र में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए कार्य करें। इस अवसर कृष्णकुमार साहू दिलीप तोलानी, ईश्वर देवांगन, प्रदीप कौशिक, माधो देवांगन, लव पांडेय, विश्वनाथ यादव, शिव देवांगन, अजय देवांगन, राजेश सोनी, संतोष कश्यप, कोमल ठाकुर, सुरेश शर्मा, जीवन पांडेय, ओंकार सोनी, चंद्रकांत द्विवेदी, गुलजीत खुराना, नर्मदा धुरी, नैनलाल साहू, संतोष गौरहा, अजय यादव, विक्रम सिंग ठाकुर, सुरेन्द्र कोशले, अमृत लाल यादव, काशी देवांगन, मोनू सेमर, बसंत सोनी, रमेश धुरी, याज्ञवल्क शर्मा, सुरेश पटेल, इस्लाम अंसारी, नरेंद्र रात्रे, विशाल ठाकुर, मुकेश ताम्रकार, किशन पांडेय, रवि देवांगन, महेंद्र पांडेय, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण मेहर, नेतराम साहू, कन्हैया लाल साहू, दीपक यादव, विनोद यादव, शेखर यादव, राकेश तिवारी, नुरिता कौशिक, ललिता कश्यप, मालती यादव, किशन पांडेय व रोशन ठाकुर  उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here