करगीरोड (कोटा)। स्वच्छ भारत अभियान के स्थानीय प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों से तंग आकर नगर पंचायत के वार्ड नं 5 में फिरंगीपारा के नवयुवक खुद ही फावड़ा लेकर नालियों की सफाई में लग गये।

वार्ड के लोग कई माह से, नाली की गंदगी और मलबा पटा होने को लेकर परेशान थे। आज  सुबह आदित्य श्रीवास, हर्षित नामदेव, अनिमेश गुप्ता, तोशी नामदेव, कृष्णा यादव, पप्पू, आदि ने मिलकर फावड़ा लिया और खुद सफाई शुरू कर दी।

नाली की सफाई करने से ढेर साला मलबा बाहर निकला। कोटा नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान का बुरा हाल है। जगह जगह नाली जाम है। न तो जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं न ही सफाई कर्मचारी। इसके चलते गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है और लोग मच्छरों से परेशान हैं। नगर की साफ सफाई के लिये लाखो रूपये खर्च करने बाद भी नगर की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here