अटल विश्वविद्यालय में स्वच्छता पर संगोष्ठी व रैली

बिलासपुर। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की ओर से ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ मानस’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव ने कहा कि वे महापौर के रूप में शहर को सदैव स्वच्छ रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमें आसपास को ही नहीं बल्कि मन को भी स्वच्छ रखना चाहिये। वे छात्र जीवन में रासेयो के स्वयंसेवक रह चुके हैं और छात्र के रूप में लोगों को स्वच्छ निर्मल ग्राम के लिये प्रेरित करते रहे हैं।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य रासेयो सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. विमल पटेल ने कहा कि रासेयो के सभी सदस्य धनात्मक ऊर्जा के साथ समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। राज्य रासेयो अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह ने संगोष्ठी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने कोविड 19 के दौरान स्वच्छता की जागरूकता के लिये रासेयो का आभार जताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने कहा कि हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढ़बो नवा विश्वविद्यालय की परिकल्पना पर कार्य करेंगे, जो ज्ञान के हर क्षेत्र को आलोकित करेगा। स्वच्छ भारत स्वस्थ जीवन, के मिशन पर यह बिलासपुर नगर निगम के साथ उत्साहपूर्वक कार्य करेगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने कार्यशाला के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की व स्वागत भाषण दिया।

प्रथम सत्र के बाद विश्वविद्यालय से स्वच्छता रैली निकाली गई जो गांधी चौक, शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेन्डरी स्कूल होते हुए स्वच्छता कार्य करते हुए वापस विश्वविद्यालय पहुंची। द्वितीय सत्र में विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पर विचार रखे। कार्यक्रमका संचालन मुकुल शर्मा कार्यक्रम अधिकारी, मिशन हायर सेकेन्डरी स्कूल बिलासपुर ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. संजय कुमार तिवारी जिला संगठक ने किया।

इस अवसर पर डॉ. भूपेन्द्र पटेल जिला संगठक जिला जांजगीर चांपा, डॉ. वाई.के.तिवारी जिला संगठक जिला कोरबा, चन्द्रशेखर सिंह जिला संगठक जिला मुंगेली तथा कार्यक्रम अधिकारियों में डॉ.के.के.सिन्हा, डॉ. मंजू माधुरी वाजपेयी, जनसंपर्क अधिकारी  सौमित्र तिवारी, तरूणधर दीवान, गौरव साहू, सूर्यप्रकाश द्विवेदी , यूपेश चन्द्राकर,डॉ. पी.एल.चन्द्राकर, डॉ. के.के.शुक्ला, स्नेहा थवाईत, वर्षा यादव, भारती बर्डे, संस्कृति शास्त्री, वंदना सहस्त्रबुद्धे, दुर्गेश दुबे, विनोद कौशिक, पी.एस.राठौर एवं दाताराम , बिलासपुर नगर निगम एम आई सी के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here