पुणे सराफा एसोसियेशन ने बनाया था आरोपियों की गिरफ्तारी रोकने के लिए दबाव, वकील कोर्ट में भी खड़े किये

बिलासपुर । पुलिस ने पुणे के एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ चोरियां करने के लिए फ्लाइट से पहुंचता था। चोरी के माल को वह अपनी रंगीनियों में भी खर्च करता था। पुलिस ने 31 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर के साथ आरोपी और उससे चोरी का सामान खरीदने वाले दो सराफा व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। पुणे के सराफा एसोसियेशन ने इनकी गिरफ्तारी रोकने के लिए काफी दबाव बनाया तथा आरोपियों के पक्ष में वकील भी खड़े किये गए थे, पर कोर्ट ने इन्हें बिलासपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने बुधवार को बिलासागुड़ी में इस मामले का खुलासा किया। शहर के सरकंडा इलाके में सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं हाल ही में हुई हैं। इनमें सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और पुराने अपराधियों से पूछताछ के बाद भी सफलता नहीं मिल रही थी। आईजी प्रदीप गुप्ता व एसपी अग्रवाल ने सभी चोरियों की खोजबीन गहराई से करने के लिए सीएसपी कोतवाली विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम बनाई। इस बीच सजायाफ्ता और आदतन बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की गई। गश्ती दल को भी संदेहियों से बारीकी से पूछताछ का निर्देश दिया गया। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में नीरज यादव (28 वर्ष) को पकड़ा। उसने खुद को बिलासा चौक थाना कोतवाली का निवासी बताया। साथ ही कहा कि वह पिछले सात-आठ साल से भीमा कोरेगांव (पुणे, महाराष्ट्र) में रहता है। गहन पूछताछ से पता चला कि वह पुणे से बिलासपुर सिर्फ चोरियां करने के लिए आता था। कई बार वह फ्लाइट से भी रायपुर तक आया। वह बिलासपुर में चोरियां करता था फिर तुरंत वापस पुणे रवाना हो जाता था। पुणे में उसने कुछ सराफा व्यापारियों से जान-पहचान कर ली थी जो उसके चोरी के गहने खरीदते थे फिर उसे गलाकर बेच देते थे। पुलिस ने नीरज यादव को रिमाण्ड पर लिया। इसके बाद चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारियों को पकड़ने तथा उनसे माल बरामद करने के लिए एएसपी ओमप्रकाश शर्मा तथा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के दिशानिर्देश पर एक टीम पुणे भेजी गई। सब इंस्पेक्टर फैजूल दोहा शाह की टीम ने पुणे पहुंचकर भीमा कोरेगांव के व्यापारी संतोष कोलेकर (24 वर्ष) की सराफा दुकान जयस्री ज्वेलर्स में छापा मारा। यहां से चोरी के 50 ग्राम सोने के जेवर और 1.5 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किये गए। कोलेकर ने बताया कि वह चोरी के आरोपी नीरज यादव से पिछले कई माह से चोरी के जेवर खरीदता था और उसे एस जे रिफाइनरी में शम्भा जी जाधव (29 वर्ष) के पास बेच दिया करता था। पुलिस ने फरासखाना, पुणे से उसे भी गिरफ्तार कर लिया। शम्भा जी ने संतोष कोलेकर से 620 ग्राम सोने के और एक किलो चांदी के जेवर खरीदे थे। सोने और चांदी को गलाकर उसने बट्टा बना दिया था तथा छिपाकर रखा था। उससे सोने का 621 ग्राम तथा चांदी का 963 ग्राम बट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने पूरी कार्रवाई को पारदर्शी बनाये रखने के लिए इसकी वीडियोग्रॉफी भी कराई।

आरोपियों को जब पकड़ा गया तो पुणे के सराफा एसोसिएशन की ओर से दबाव बनाने क प्रयास किया गया। शम्भा जी को पुणे की अदालत में जब्त माल के साथ पेश किया जिसमें सराफा एसोसिएशन के वकील ने शम्भाजी की पैरवी की। साक्ष्यों को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी को बिलासपुर पुलिस को रिमाण्ड पर दे दिया और जब्त माल भी बिलासपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी कार्रवाई के दौरान न्यायालय परिसर में पुणे पुलिस के जवान बड़ी संख्या में लगाये गये थे। पूरी कार्रवाई में सोने के 700 ग्राम जेवर व बट्टे तथा 4.5 किलो चांदी के जेवर व बट्टे जब्त किये गये। इनका बाजार मूल्य करीब 31 लाख रुपये है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जे पी गुप्ता, उप निरीक्षक फैजूल होदा शाह, रंजीत सिंह कंवर, आर एन यादव, प्रधान आरक्षक जितेश सिंह, निर्मल सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह, सोनू पाल, प्रमोद सिंह, राकेश यादव, सरफराज खान, गोकुल जांगड़े, संदीप शर्मा तथा राजेश नारंग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here