बिलासपुर। बीसीसीआई के निर्देशों अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा आने वाले क्रिकेट सत्र की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सबसे पहले महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि महिला क्रिकेट के सभी वर्ग का ट्रायल राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर में लिया जाएगा। इसमें सीनियर, अंडर 23, अंडर 19 का ट्रायल लिया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों का कट ऑफ डेट अंडर-23 के लिए 01-09-1998 और अंडर-19 के लिए 01-09- 2002 कट ऑफ डेट रहेगा। जिसमें तकनीकी एवं फिटनेस के आधार पर सभी वर्ग में 15-15 महिला खिलाड़ियों का चयन होगा । सभी नए खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है। रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के अलावा फॉर्म भी भरना है और सभी खिलाड़ी अपने सभी दस्तावेज के फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। साथ ही जो खिलाड़ी 18 वर्ष की आयु से ज्यादा के है वह अपना टीकाकरण का सर्टिफिकेट जरूर लेकर आवे। क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिला क्रिकेट खिलाड़ी ट्रायल में सम्मिलित हो। महिला क्रिकेट ट्रायल की तारीख 13 जुलाई मंगलवार को निर्धारित की गई है। सुबह 10:00 बजे से राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर में लिया जाएगा। बिलासपुर में ट्रॉयल होने के पश्चात 16 जुलाई को भिलाई के सेक्टर 10 ग्राउंड में लिया जाएगा, जिसमें चुने हुए 15-15 खिलाड़ियों को भेजा जाएगा। जिन महिला के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना है या रिनुअल कराना है वे सरजू बगीचा ज्ञानम पैलेस स्थित क्रिकेट संघ के ऑफिस में आकर के करा सकते हैं। यह सभी जानकारी संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here