रायपुर। त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा जल्द मिलने वाली है। इन स्पेशन गाड़ियों में दुर्ग-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस और दुर्ग-पटना स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है। इन दोनों ट्रनों की सुविधा मिलने से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

रेल यात्रियों को पटना और रक्सौल के लिए दो स्पेशन एक्सप्रेस की सुविधा 6 और 7 नवंबर से उपलब्ध होगी। यह गाड़ी दीपावली में चलाई जा रही है। 15 फेस्टिवल ट्रेनों के अतिरिक्त दुर्ग से पटना और रक्सौल स्टेशन तक एक-एक चक्कर लगाएगी।

दुर्ग- रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 6 नवंबर को सुबह 7.25 बजे दुर्ग से रवाना होगी, 8.10 को रायपुर पहुंचेगी। जहां से 10.10 बजे बिलासपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर 1 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग-पटना स्पेशल एक्सप्रेस भी एक फेरे के लिए 7 नवंबर को दुर्ग से 7.25 बजे रवाना होकर 8.10 बजे रायपुर पहुंचेगी एवं 10.10 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।

रायपुर रेल मंडल के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के निर्देशनुसार दिवाली पर विशेष तौर पर अधिक यात्री दबाव वाले मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों को एक फेरे के लिए एक विशेष तिथि पर चलाया जा रहा है। ताकि यात्रा करने वालों को त्योहारी सीजन में अपने घर पहुंचने मे आसानी हो।

पटना के लिए के लिए रायपुर स्टेशन से केवल एक गाड़ी पटना-बिलासपुर स्पेशल एक्सप्रेस चल रही है। इस गाड़ी में यात्रियों की बढ़ती प्रतीक्षा सूची को देखते हुए एक फेरे के लिए दुर्ग-पटना स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं दुर्ग से रक्सौल के बीच भी स्पेशल ट्रेन की जरूरत महसूस करते हुए दुर्ग-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस केवल एक फेरे के लिए चलाई जा रही है।

34 स्टेशनों के यात्री उठाएं लाभ

दुर्ग-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य के दौरान दुर्ग-रक्सौल के अलावा अन्य 15 स्टेशन से होकर जुगरेगी। जहां के सभी स्टेशनों पर इस गाड़ी का स्टापेज दिया गया है। जहां के यात्री इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे। वहीं दुर्ग-पटना स्पेशल एक्सप्रेस भी 15 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस गाड़ी का भी सभी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस तरह कुल 34 स्टेशनों के सैकड़ों यात्रियों को त्योहारी सीजन में इन ट्रेनों में सफर करने का लाभ मिलेगा।

एक सीट, एक यात्री का नियम

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट व जितनी सीटें उतने यात्री के नियम के अंतर्गत यात्रा करने का मौका दिया जा रहा है। इस कारण से सभी स्पेशन ट्रेनों की सीटें एक सप्ताह पहले ही बुक हो रही हैं। जैसे-जैसे दीपावली की तिथि पास आती जा रही है, टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here