हवाई सेवा जन संघर्ष समिति का अखंड आंदोलन राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण में जारी

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन लगातार 18 वें दिन 12 नवंबर को जारी रहा। आज धरना आंदोलन में विभिन्न समाजों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी रहा और मुस्लिम जमात बिलासपुर एवं श्रीवास (सेन) समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि धरना आंदोलन में बैठे।

आज की सभा को संबोधित करते हुये मुस्लिम जमात के वहीदुल्ला भाई और हाजी अजीमुद्दीन ने कहा कि हमें बिलासपुर से दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-बेंगलूरु आदि महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा की आवश्यकता है। साथ ही बिलासपुर में रायपुर की तरह पूर्ण सुविधायुक्त एयरपोर्ट के लिए भी स्वीकृति आवश्यक है।

सभा को संबोधित करते हुये एसईसीएल के मजहर भाई के अनुसार एयरपोर्ट के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है। एक सर्वसुविधायुक्त एयर पोर्ट में 2500 मीटर लंबा रनवे और नया टर्मिनल भवन होना चाहिए।

हाजी अतहर भाई ने कहा कि एयरपोर्ट की लगभग लागत 150 करोड़ रुपये है जो राज्य सरकार व केन्द्र सरकार अकेले या मिलकर भी वहन कर सकती है।

आज धरना आंदोलन में  मुस्लिम जमात के अनीस अहमद, असलम खान, रिजवान अंसारी, अब्दुल शाबिद कुरैशी, समीर अहमद, मुशर्रफ हुसैन, मो. अनवर सिद्दीकी, रिजवान अहमद, अब्दुल रज्जाक, रशीद बख्श, मो. इरशान हुसैन, अकबर खान, आरिफ मुमताज खान, नुरूल हुदा, मो.नौशाद, मो. शमीम खान, अब्दुल मजीद कुरैशी आदि शामिल हुए।

श्रीवास (सेन) समाज बिलासपुर की ओर से चित्रकान्त श्रीवास ने कहा कि 1988 में बिलासपुर के चकरभाठा हवाई अड्डे से वायुदूत की उड़ानें भोपाल एवं इंदौर जाया करती थी, लेकिन बाद में बिलासपुर हवाई अड्डे का विस्तार करने की किसी भी योजना को केन्द्र या राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। सेन समाज से ही अमित श्रीवास ने कहा कि वर्तमान में यहां 30 मीटर चौडाई का 1500 मीटर लम्बा रनवे है, जिस पर 78 सीटर विमान संचालित हो सकते हैं। वर्तमान में एयर इंडिया, स्पाईस जेट एवं इंडिगो के पास ऐसे विमान उपलब्ध हैं, जिनका संचालन बिलासपुर से तुरन्त हो सकता है। आंदोलन में इनके साथ मनोज श्रीवास, महेश श्रीवास, सुनील श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, मोहन श्रीवास, दीपक श्रीवास, देवेन्द्र श्रीवास, रवि श्रीवास, नरेन्द्र श्रीवास, हेमन्त दिघ्रस्कर आदि बुद्धिजन भी शामिल हुए।

धरना में बैठे अन्य प्रमुख जनों में राकेश शर्मा, अशोक भण्डारी, रामशरण यादव, महेश दुबे, राजेश जायसवाल, गोपाल दुबे, कप्तान खान, अशोक छाबडा आशीष खत्री, डॉ.तरू तिवारी, बद्री यादव, रामदुलारे रजक, दीपांशु श्रीवास्तव, कमल सिंह ठाकुर, गोपाल दुबे, चित्रकान्त श्रीवास, बी के भीमटे, भुवनेश्वर शर्मा, केशव गोरख, अमित नागदेव, विजय गुर्जर, राजू खटिक, कमलेश दुबे, संजय पिल्ले, जसबीर गुंबर, सुधीर चौधरी, शुभम् मसीह, अनुसुईया राठौर, अरविंद यादव, अनिल शुक्ला, सुधीर कुमार, अजीत पंडित, बजरंग गुप्ता आदि शामिल थे।

कल उन्नीसवें दिन धरना आंदोलन में यादव समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि शामिल होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here