करगीरोड-कोटा। जिला सहकारी बैंक कोटा में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है। सुबह से दूर-दराज के लोग बड़ी संख्या में आ रहे लोगों के बीच भीड़ के चलते धक्का-मुक्की, मारपीट की नौबत आ रही है। सीनियर सिटीजन के लिये भी कोई सुविधा नहीं लोग जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

बैंक में राशि निकालने व लेन-देन करने वाले लोगों की बड़ी भीड़ इन दिनों पहुंच रही है। लोग बिना मास्क, बिना दूरी बनाये बैंक परिसर के भीतर व बाहर जुटे रहते हैं। लोगों को लम्बा इंतजार करना पड़ता है जिसके चलते उनके बीच विवाद की अप्रिय स्थिति पैदा होती है।

बैंक प्रबंधन इस मामले में पूरी तरह उदासीन है। महिला, पुरुषों के लिये कोई अलग कतार नहीं है। वृद्धों को भी इनके बीच अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। वरिष्ठ ग्राहकों के लिये भी कोई अलग व्यवस्था नहीं की गई है।

एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सभी संस्थाओं को मास्क, सैनेटाइजर, शारीरिक दूरी आदि के नियम का पालन करने कहा गया है। पर बैंक ने इसके लिये कोई कदम नहीं उठाया है। न ही बैंक पहुंचने वालों की सूची तैयार की जा रही है न ही टेम्प्रेचर लिया जा रहा है। बैंक नगर के बीच है जहां दुकान, होटल जुड़े हैं। ऐसे में लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है।

इस सम्बन्ध में कोटा एसडीएम टीआर भारद्वाज से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बैठक में व्यस्त होने का हवाला दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here