धमतरी। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 150 कट्टा धान की चोरी हो गई। ट्रक का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। पुलिस आरोपी ट्रक  ड्राइवर के खिलाफ भादंवि की धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।सिटी कोतवाली के पुलिस अफसर ने बताया कि मामला चोरी का है। कांकेर से ट्रक सीजी 04 एच डब्लू 8997 विजय फूड कुरूद जिला धमतरी आ रहा था। उसमें पतला धान 700 बोरा वजनी 265.14 क्विंिटल लोड था। इस ट्रक को आना कुरूद था, मगर ये ट्रक सिहावा चौक पर खड़ा दिखा। इसको विजय फूड कुरूद के मुंशी ने सुबह 9 30 बजे देखा। असल में वो मुंशी रोज धमतरी से कुरूद आना-जाना करता है। उसने इसकी जानकारी ट्रक मालिक अभनपुर निवासी वीरेंद्र पासवान को दी। पुलिस ने बताया कि जब ट्रक में लोड धान के कट्टा की गिनती की गई तो, 150 बोरा काम मिला, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है। धान चोरी की खबर जब धान खरीदी केंद्र में पहुंची तो वहां के अधिकारियों -कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वे लोग ये सोचकर परेशान है कि इस मामले में न जाने किसकी गर्दन नपेगी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संबंधित पक्ष ने सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। शुरूआती जांच में पुलिस वाहन चालक को ही आरोपी मान कर तहकीकात कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here