रायपुर के पांच लोगों पर अपराध दर्ज, कई राज्यों में नेटवर्क होने का पता चला

बिलासपुर,। बेटी को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर बीएसएनएल का अधिकारी 15.50 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में रायपुर के पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक राजकिशोरगनर में रहने वाले बीएसएनएल के अधिकारी निहार रंजन मलिक की बेटी पल्लवी का सन् 2021 में नीट का रिजल्ट आया। इसके कुछ दिन बाद पल्लवी के पास एक फोन आया, जिसने अपना नाम राजेश दास बताया। उसने कहा कि वे रायपुर  में ब्लूबेरी सर्विस चलाते हैं। यहां उनका ऑफिस भी है। वे लोग सेंट्रल कोटे से उसका एडमिशन मेडिकल कॉलेज में करा सकते हैं। बेटी ने अपने पिता से बात कराई। पिता की सहमति के बाद राजेश दास, उसका भाई कल्पतरू दास के अलावा संजय दास, मयूरी चटर्जी और आदर्श मिश्रा के नाम के युवक उसके घर बिलासपुर पहुंचे। यहां दाखिले के लिए उन्होंने 35 लाख रुपये में सौदा किया। निहार मलिक ने उन्हें एडवांस 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद उन्होंने कुछ फार्म भरवाये और किश्तों में 15 लाख रुपये दाखिला दिलाने के नाम पर मांग लिए। एडमिशन की प्रकिया समाप्त हो जाने के बाद भी जब दाखिला नहीं मिला तो निहार मलिक ने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगे। पीड़ित अधिकारी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। जांच में यह पता है कि इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में इसी तरह की ठगी की कई शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here