रामनारायण यादव/ नगर पंचायत कोटा में कांक्रीट नालियों का गुणवत्ताविहीन निर्माण कराया जा रहा है। नागरिकों की शिकायत पर वार्ड पार्षद ने इसे खुद मौके पर जाकर देखा और ठीक तरह से निर्माण कार्य करने कहा, लेकिन काम नहीं रोका गया। सब-इंजीनियर यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि निर्माण कार्य के लिए अभी वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया है।

नगर पंचायत द्वारा वार्ड दो में रामकुमार साहू के घर से ईदगाह रोड तक 5.34 लाख रुपए की लागत से इस नाली का निर्माण कराया जा रहा है। मापदंडों के अनुसार आरसीसी नाली पर बेस गिट्टी मिक्सर मशीन से मिक्स कर डाला जाना था, पर ऐसा नहीं किया गया। छड़ को भी एल शेप में बांध जाना चाहिए पर सीधे छड़ काट-काट कर तार से बांध दिया गया है। पानी का लेवल की जांच किए बगैर ही ढलाई करनी थी। बेस गिट्टी के पहले रेत डालनी थी और वाइब्रेटर से ढलाई करनी थी। पर इन सब की अनदेखी की गई। निर्माण कार्य की नगर-पंचायत द्वारा निगरानी भी नहीं हो रही है।

एक सप्ताह पहले ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस कार्य के लिए भूमिपूजन किया था। निर्माण कार्य की मनमानी की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने पार्षद प्रदीप कौशिक से की तो उन्होंने वहां पहुंचकर काम रोकने और पूरा काम ठीक तरह से करने कहा। लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया। पार्षद ने पूरे निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी कर ली है और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है। कौशिक ने कहा कि ठेकेदार द्वारा अधिकारियों की अनदेखी के कारण मनमाना कार्य किया जा रहा है। जब सब इंजीनियर आदित्य राही से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी नगर-पंचायत ने इसके लिए वर्क आर्डर ही जारी नहीं किया है। ठेकेदार जो काम कर रहा है उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है। नोटिस जारी कर ठेकेदार से जवाब मांगा जाएगा।

वार्ड क्रमांक 2 पार्षद प्रदीप कौशिक ने कहा  नाली ठेकेदार द्वारा वाह अधिकारियों की अनदेखी के कारण मेरे वार्ड में उर्वरता भी नाली निर्माण कराया जा रहा है इसकी शिकायत मैं उच्च अधिकारियों से की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here