सीवीआरयू के कुलाधिपति संतोष चौबे ने बताया इसे भविष्य की पढ़ाई

बिलासपुर।डॉ  सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय में इस शिक्षा सत्र से बैचलर ऑफ वोकेशन (बी.वोक) डिग्री पाठयक्रम शुरू किया जा रहा है। किसी भी उम्र के 12वीं पास विद्यार्थी सीवीआरयू के बी.वोक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगें। यह मल्टीपल इंट्री एंड एक्जिट सिस्टम का पाठ्यक्रम है। विद्यार्थी को पहले 6 माह कोर्स करने पर सर्टिफिकेट, एक साल का कोर्स करने पर डिप्लोमा, 2 साल की पढ़ाई पूरी करने पर एडवांस डिप्लोमा और तीन वर्प के पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी करने पर बी.वोक की डिग्री प्राप्त होगी। इस तीन वर्प के पाठ्यक्रम को विद्यार्थी अपनी समय व सुविधा के अनुसार पढ़ाई करके पूरा कर सकते हैं। सीवीआरयू के इस शिक्षा सत्र में बी.वोक के 15 विषयों में विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे।
इस संबंध में कुलाधिपति संतोप चौबे ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर तेजी से बदलाव हो रहा है। युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार योग्य बनाने के लिए इस बदलाव को स्वीकार करते हुए हमें वैश्विक स्तर के साथ चलना होगा। बी.वोक कोर्स ऐसा ही एक पाठ्यक्रम है जो दूरवर्ती शिक्षा और नियमित शिक्षा के बीच विद्यार्थियों की बेहतर सुविधा के लिए सेतु का काम करेगा। बी.वोक. भविप्य की पढ़ाई है। 12वीं पास हर वर्ग का व्यक्ति यह कोर्स कर सकेगा। इस कोर्स में कोई आयु सीमा नहीं है। उद्योगों के कर्मचारी, पुराने विद्यार्थी, महिलाएं, बीते सत्र के 12वीं पास युवा सहित हर वर्ग के लोग अपनी समय सीमा के अनुसार प्रवेश लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते है। 6 माह की पढ़ाई में सर्टिफिकेट से लेकर 3 साल तक की पढ़ाई में डिग्री प्राप्त होगी। यह अन्य सामान्य स्नातक विपयों के समकक्ष होगी। आईटीआई पास विद्यार्थी भी डिग्री में प्रवेश ले सकते हैं। इसी तरह एनएसक्यूएफ लेवल 4 के विद्यार्थी भी बी.वोक. कर सकते हैं। नए पाठ्यक्रम के संबंध में एक उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में विवि के कुलाधिपति संतोष चौबे,कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव गौरव शुक्ला, दूरस्थ शिक्षा के डायरेक्टर अरविंद तिवारी, आईसेक्ट के राज्य समन्वयक शशिकांत वर्मा,पीएमकेके के बिलासपुर के डायरेक्टर राशिद खान सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
स्किल बेस पाठ्यक्रम- 
चौबे ने बताया कि वर्तमान और भविप्य स्किल का समय है।स्किल बेस पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी है, ताकि उन्हें जल्द ही रोजगार मिल सके। बी.वोक.की पढ़ाई में 60 फीसदी कोर्स स्किल बेस हैं जो कि संबंधित विषय की इंडस्ट्री में कराए जाएंगें। विद्यार्थी सीधे प्रेक्टिकल करेगा। शेष 40 फीसदी कोर्स जनरल एजुकेशन  है।
इन सेक्टर्स में बी.वोक कोर्सेस बनाए गए हैं-
एग्रीकल्चर,पेशेंट केयर मेनेजमेंट. बैंकिंग फायनेंसिंग सर्विस एंड इंश्योरेंस,टैक्सटाइल टेक्नलॉजी, होटल मेनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग, आईटी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, कम्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग,टेलीकम्यूनिशन, रिटेल मेनेजमेंट,  इलेक्ट्रानिक्स मैनुफेक्चरिंग सर्विस, रिन्यूएबल एनर्जी, मैनुफेक्चरिंग, आटोमोबाइल सर्विसिंग और रेफ्रिजनेरशन एंड एयर कंडिशनिंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here