बिलासपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीपीएम में ‘आदर्श शिक्षक सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों को आमंत्रित किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर गुरुजनों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थारूप से आप लोगों को बुलाकर सम्मानित करने के पीछे एक स्वार्थ था कि अगर मैं अच्छे शिक्षकों को बुलाऊंगा तो इससे और भी शिक्षक बेहतर करने को प्रेरित होंगे और वे अच्छे से शिक्षा दीक्षा संपन्न करेंगे, इससे हमारे जिले में अपराध कम होता जाएगा।  छात्र अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरित होते रहेंगे। शाला व शिक्षक ही स्वस्थ समाज व समाज मे नैतिक मूल्यों की स्थापना कर सकते हैं। जिले को अपराध मुक्त करने और लोगों को बेहतर नागरिक बनाने में आप का विशेष योगदान हो सकता है। शिक्षकों के नवाचार के कारण ही विद्यार्थी उपलब्धि को प्राप्त करता है।

कार्यक्रम में जेपी पुष्प, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा को कक्षा 1 से 8 के विद्यालयों के लिए कला, विज्ञान विषयों पर नवाचार में राज्य में स्थान बनाने हेतु, नरेंद्र तिवारी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सेमरा को साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों में राज्य स्तरीय उपलब्धियों हेतु, डॉ. विनीत गाबा प्राचार्य मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड को महिला सशक्तिकरण एवं महिला प्रतिनिधित्व को चरितार्थ करते हुए शाला का सफल संचालन हेतु, जी डी गुप्ता प्राचार्य मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गौरेला को कन्या शिक्षा के विस्तार एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु,   हरिशंकर शर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवता को लेखन, मार्गदर्शन, मोटिवेशन, विद्यार्थी कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु, जी एस सिंह व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुरुकुल को खेलकूद एवं योग प्रशिक्षण में उल्लेखनीय कार्य हेतु, स्मिता गोवर्धन व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरा को विज्ञान विषय के विभिन्न नवाचार गतिविधियों को तैयार करने हेतु, अदिति शर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गिरारी को कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले में ऑनलाइन शिक्षा एवं ऑफलाइन शिक्षा में अग्रणी कार्य हेतु,  भावना आर्थर प्राचार्य मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा रोड को शाला के सर्वांगीण विकास एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम में विशेष योगदान हेतु, टीका दास मरावी प्रधान पाठक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुर को मिड-डे-मील के सफल संचालन एवं बागवानी तथा फलोद्यान के माध्यम से शाला परिसर का विकास, कौशल कुमार संचालक एवं कोच कबड्डी एवं खो-खो एसोसिएशन पेंड्रा को कुशल मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण में जिले के कबड्डी खो-खो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने यह कहते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कि प्रायः विद्यार्थियों द्वारा ही शिक्षक दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाता है। पुलिस प्रशासन से सम्मानित होना गर्व एवं सुखद आश्चर्य रहा। कार्यक्रम में महिला शिक्षकों की बराबर सहभागिता रही। आठ सरकारी शिक्षकों के अलावा एक कबड्डी कोच सहित तीन निजी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पुलिस के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंग के रूप में कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रख के आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here