बिलासपुर। विधायक शैलेश पांडेय ने सांसद निधि पर सांसद अरुण साव के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वे जनादेश और संसद के फैसले का अपमान कर रहे हैं । जनता ने सांसद को चुना है ना कि पार्टी या संगठन को।शैलेश ने सवाल किया है कि क्या जनता अपनी समस्या या मांग लेकर पार्टी के पास जाएगी, संगठन के नेताओं का चक्कर काटेगी।यह जनता से मिले सम्मान का घोर अपमान है, ऐसे में सांसद पद से इस्तीफा देकर संगठन को ही दायित्व सौंप देना चाहिए।

बता दें कि शुक्रवार को बिलासपुर सासंद अरुण साव ने सांसद निधि की राशि के वितरण या आवंटन को पार्टी-संगठन के ऊपर छोड़ने की बात कही है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि सांसद निधि जनता की समस्याओं को दूर करने और उन्हें सुविधाएं देने के लिए होता है। यह राशि पार्टी या संगठन को देने के लिए नहीं है। जनता ने पार्टी या संगठन को नहीं चुना है बल्कि सांसद को चुना है । ऐसे में सांसद जनादेश और संसद के फैसले का अनादर कर रहे हैं ।

सरकार तमाम तरह की निधि जनता के पैसों को जनता के ऊपर खर्चा करने के लिए देती है लेकिन हमारे सांसद उस निधि को तक जनता के लिए विकास कार्य में नहीं लगा पा रहे हैं। शहर विकास के कार्यं में खर्च करना छोड़कर पार्टी का विकास करवा रहे हैं। इस राशि पर जनता का हक़ है। इसका राजनीतिकरण करना जनता की अवहेलना है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here