बिलासपुर। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले पुलिस ग्राउंड के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों का प्रदर्शन नहीं होगा। ध्वजारोहण व सलामी का कार्यक्रम गरिमामय ढंग से आयोजित किया जायेगा।

इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रगान के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। पुलिस व नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा ध्वज की सलामी भी इस मौके पर दी जायेगी। अतिथियों की संख्या सीमित रखने का निर्देश भी जारी किया गया है। शासकीय, सार्वजनिक व राष्ट्रीय महत्व के भवनों में रोशनी पूर्ववत होगी। कलेक्ट्रेट में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर 15 जनवरी की शाम 4 बजे बैठक रखी गई है।

बिलासपुर में पहली बार महिलाओं के हाथों में रही परेड की कमांड, मंत्री चौबे ने फहराया ध्वज, ली सलामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here