सीयू में राष्ट्रीय कैडिट कॉप्स इकाई का शुभारंभ व इंडक्शन कार्यक्रम

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में एनसीसी की पहली इकाई प्रारंभ हो गई है। मकर संक्रांति के अवसर पर विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि बिलासपुर जिले के एनसीसी प्रभारी, 7वीं छत्तीसगढ़ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रजनीश मेहता ने इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने की।

कर्नल मेहता ने इस मौके पर कहा कि एनसीसी कैडेट्स में सैनिक के गुण दिखने लगते हैं, जिसके लिये राष्ट्रहित सर्वप्रथम और व्यक्तिगत हित अंतिम होता है। एनसीसी से अनुशासन व राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है। उन्होंने युवाओं को मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि एनसीसी ड्रेस स्वयं गर्व का अनुभव कराती है। एनसीसी का ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद एनसीसी में शामिल होने के लिये 215 विद्यार्थियों ने आवेदन किये थे जो उनके उत्साह, संकल्प और एनसीसी में लगाव को प्रदर्शित करता है। चयनित छात्रों को एनसीसी से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ करियर निर्माण का अवसर मिलेगा।

एनसीसी नई इकाई की कैडेट आयुषी चौहान ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के महत्व पर जानकारी दी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एमएन त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट जीजिषा साहू ने किया। इस मौके पर 7वीं बटालियनके सूबेदार मेजर पवन कुमार सिंह, डीपी विप्र महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा सहित विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कुंवर सिंह थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here