सूने मकान में ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नगदी रकम की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

राजू उर्फ लल्लू खटीक के घर 15 जुलाई 2018 को सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी सोने के जेवर एवं नगदी रकम चोरी कर ले गए थे। मामले में थाना तोरवा ने अपराध क्रमांक 299 18 धारा 507,380 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर व पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी पर लगाया था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विगत 25 जुलाई को चोरी के मामले में आरोपी अजय चक्रवर्ती पिता बंसी लाल चक्रवर्ती को खेरमाई मंदिर के पास थाना जबलपुर मध्य प्रदेश से, मोहममद आकिल कुरैशी पिता स्व मो इकबाल कुरैशी, शेख नौशाद पिता शेख इसरत को बालाघाट मध्य प्रदेश से, रिजवान खान पिता इरफान खान को गौसनगर बहरोड थाना कोतवाली बालाघाट मध्य प्रदेश से, आमिर खान पिता महबूब खान को वार्ड नंबर 3 गौस नगर रोड थाना कोतवाली बालाघाट मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी की गई नगद रकम बरामद की थी । गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी किए हुए अधिकांश जेवर को प्रकरण के मुख्य आरोपी दिनेश दमाहे पिता रूपसिंह दमाहे निवासी फूलपुर गोंदिया महाराष्ट्र के द्वारा बिक्री हेतु लेकर फरार हो जाना बताया था। फरार आरोपी दिनेश दामाहे की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी दिनेश दमाहे, उम्र 31 वर्ष निवासी फूलचुर गोंदिया, महाराष्ट्र को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और जेवर को छिपाने की बात कही । आरोपी की निशानदेही पर खालिस सोने के जेवरात बरामद कर लिए गए जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here