बिलासपुर । लॉकडाउन के दौरान महिलाओं को गुड़ाखू बांट रही महिला सहित भीड़ इकट्ठी करने वाले 8 लोगों के खिलाफ तोरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा अनावश्यक घूमने वाले तीन लोगों पर तथा निर्धारित समय से ज्यादा देर तक दुकान खुली रखने पर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू है तथा लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों से निकलने पर प्रतिबंध है। तोरवा पुलिस थाने में आज सुबह 9 से 10 बजे के बीच शिकायत पहुंची कि हेमूनगर ओवरब्रिज के नीचे एक महिला गुड़ाखू के डिब्बे बांट रही है, जिसके कारण वहां भीड़ लगी हुई है। पुलिस मौके पर गई और वहां से सात महिलाओं को थाने लाया गया, जिनके पास 14 डिब्बे गुड़ाखू के मिले। पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि नयापारा सिरगिट्टी निवासी महिला बेबी खान ने उन्हें ये डिब्बे दिये हैं। पुलिस के आने के पहले वह महिला वहां से फरार हो गई। पुलिस ने महिला बेबी खान को उसके घर से हिरासत में ले लिया। तोरवा पुलिस ने सभी आठ महिलाओं के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में आईपीसी की धारा 188 एवं धारा 34 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जिले में इस समय लागू निषेधाज्ञा 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर तोरवा थाने में तीन पेट्रोलिंग पार्टियां निगरानी में लगी हुई हैं। थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने बताया कि मस्तूरी रोड स्थित विनीत पेट्रोल पम्प के सामने अनावश्यक घूमते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार महमद तिराहे पर एक आटा चक्की को तथा पावर हाउस तोरवा में एक किराना दुकान को निर्धारित समय से अधिक देर तक खुला पाया गया। मामले में सभी पांचों आरोपियों के विरुद्ध भी गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई और सभी को न्यायालय में पेश किया गया। तोरवा पुलिस की आज हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वालों में हड़कम्प मचा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here